नई दिल्ली। लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह फलॉप होने के बाद अब पैन इंडिया फिल्म लाइगर को भी दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है, इसका अंदाजा फिल्म के दूसरे दिन की कमाई से लगाया जा सकता है.
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की लाइगर इस साल की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म थी. यह फिल्म लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान ही होता दिख रहा है. फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई देख माना जा रहा था कि यह ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई सामने आते ही उम्मीदों पर पानी फिरता दिखा.
लाइगर के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लंबे इंतजार के बाद बीते 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाइगर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन महज 16 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने दूसरे दिन (Ligher Day 2 Collection) कमाई में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग मिलाकर 33 करोड़ रुपये के आस पास कमाए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है जबकि अनन्या पांडे ने इस फिल्म के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रखा है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.