आगरा: दूध की डेयरीओं पर प्रशासन की टीम की छापेमारी, दूध के नमूने जांच को भेजें

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में होली त्यौहार को लेकर मिलावटी दूध और मिठाइयों से फैलने वाली बीमारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन की टीम द्वारा दूध की डेरिया पर छापेमारी की गई और जांच को लिए नमूने लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार होली त्यौहार को लेकर प्रशासन एवं खाद्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। मिलावटी दूध एवं मिठाइयों को लेकर प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी घर जांच के नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी बाह एसके पांडे ने प्रशासन एवं पुलिस टीम के साथ पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव घड़ी गोरेलाल निवासी राम सिंह के दुग्ध संकलन केंद्र पर छापेमारी की जहां दूध की गुणवत्ता को चेक किया। और टंकियों में भरे दूध के सैंपल नमूने लिए गए। वहीं क्षेत्र के ही गांव रामपुर चंद सैनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को वितरण होने वाले दूध मिड डे मील का प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। और दूध के सैंपल नमूने लिए गए।

गांव गोपालपुरा स्थित चल रही दो दूध की डेयरियों पर उपजिलाधिकारी बाह की प्रशासन की टीम ने छापेमारी की डेरियो पर टैंकों और टंकियों में भरे दूध को निरीक्षण कर चेक किया गया। दूध की गुणवत्ता की जांच की गई साथ ही भरे दूध के सैंपल नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

उप जिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा ने डेयरी संचालकों को कड़ी हिदायत देकर चेतावनी दी अगर दूध में मिलावट की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन की टीम से डेयरी संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्टर- नीरज परिहार


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.