अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल ने किया चुनाव नही लड़ने का एलान

Politics

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सनी देओल की तरफ से कहा गया है कि राजनीति में उनका मन नहीं लगता इसलिए वो आगे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

सनी देओल के ऐलान के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी अब अपना नया प्रत्याशी उतारेगी।

मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है

एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने कहा कि अभिनेता बने रहना ही उनका पहला चुनाव है। वो जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे, वो सारे काम अभिनेता रहते हुए भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो देश सेवा करें और वो कर रहे हैं।

एक साथ कई काम किए जाने संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में उनका जो दिल करे, वो कर सकते हैं लेकिन राजनीति में अगर कुछ कमिट किया जाए और फिर मैं उसे पूरा न कर पाऊं तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता।

अभी गुरदासपुर से सांसद से हैं सनी देओल

आपको बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल बीजेपी से सांसद हैं। बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जाती है। अभिनेता विनोद खन्ना भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक यहीं से सांसद रहे थे। इसके बाद बीजेपी ने 2019 में सनी देओल को इस सीट से उतारा था।

Compiled: up18 News