लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, केरल हाईकोर्ट का फैसला न‍िरस्त

Politics

गौरतलब है क‍ि हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल हुई थी. 

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद फैजल को अंतरिम राहत देते हुए कहा है कि हाई कोर्ट नए सिरे से सुनवाई कर 6 हफ्ते में फैसला ले. तब तक पुराने फैसले के आधार पर फैजल को मिल रहे लाभ जारी रहेंगे.

निचली अदालत ने दी थी 10 साल की सजा

मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास वाले केस में निचली अदालत से 10 साल की सजा मिली थी, इसलिए उनको अयोग्य करार दिया गया था, लेकिन इस साल 25 जनवरी को हाई कोर्ट ने दोष स्थगित कर दिया था. इससे उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई थी.

– एजेंसी