आगरा। ताजनगरी में छत पर सो रहे परिवार पर ज्वलनशील पदार्थ या कोई एसिड फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शाहगंज क्षेत्र के कोल्हाई की है। यहां रविवार देर रात छत पर सो रहे ऑटो चालक असलम के परिवार के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। असलम की पत्नी, बेटी, बेटा और भाई ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
असलम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कल्लू ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। असलम का आरोप है कि कल्लू की पत्नी को उसका भाई 10 साल पहले ले गया था। तभी से वह रंजिश मानता है। मोहल्ले में अन्य किसी से उनकी कोई रंजिश नहीं है। असलम के अलावा 18 वर्षीय साहिल, 26 वर्षीय फुरकान, 17 वर्षीय एल्मा और 38 वर्षीय रेशमा झुलसे हैं। आरोपित कल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कल्लू और असलम की छत मिली हुई हैं। कल्लू की छत की ओर से ही ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है।
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि घायल हुए परिवार के सदस्यों का पड़ोसी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद और रंजिश के चलते पड़ोसी द्वारा तेजाब से हमले किए जाने की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पडोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।