हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला’। इस बयान को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी मर गया है तो फिर ये जो भारत जोड़ो यात्रा में घूम रहा है वो क्या जिन्न (Genie) है?
आपको बता दें कि इसके पहले हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें अब अपनी छवि की कोई चिंता नहीं है क्योंकि उन्होंने उस राहुल गांधी को मार डाला है।
राहुल गांधी पर AIMIM Chief ओवैसी का हमला
ओवैसी इतने पर ही खामोश नहीं हुए उन्होंने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी को इस ठंड के मौसम में भी सर्दी नहीं लगती है। इस दौरान ओवैसी ने ये भी कहा कि 50 साल की उम्र में सर्दी से डर नहीं लगता है जबकि दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इस दौरान ये भी कहा कि राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने ओवैसी के राहुल गांधी पर इस हमले के बाद कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, तभी वो राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर लगातार हमलावर रहते हैं।
30 जनवरी को कश्मीर में समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने हरियाणा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मैंने उन्हें मार दिया है। वह वहां नहीं हैं, वह मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं। अब वह जा चुके हैं।’ आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिनों के बाद ये यात्रा कश्मीर में 30 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। इस यात्रा के अंत में राहुल गांधी कश्मीर में ध्वज फहराकर यात्रा का समापन करेंगे।
Compiled: up18 News