भारत-पाक मैच के समय उपजा जय शाह के तिरंगा विवाद में नई थ्योरी आयी सामने

SPORTS

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘मेरे पास पापा हैं, झंडा अपने पास रखो।’ रमेश ने अपने इस ट्वीट के साथ मामले से संबंधित वीडियो साझा किया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टैग किया। कांग्रेस के एक और नेता अजॉय कुमार ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, “लगता है तिरंगा खादी का था…पॉलिस्टर का नहीं।’ कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक प्रियांक खड़गे ने पूछा कि पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद जय शाह ने तिरंगा थामने से इंकार क्यों किया। उन्होंने पूछा ”क्या उन्हें भगवा ध्वज या भाजपा का झंडा चाहिए था।’

प्रियंका चतुर्वेदी ने मारा यू-टर्न

शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया- ‘हाथ में हो तिरंगा – हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है। इस तरीके से तिरंगे को झटकना… यह देश की 133 करोड़ आबादी का अपमान है।’ हालांकि इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने शाह का बचाव करते हुए ट्वीट किया, ‘एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष के तौर पर तटस्थ रहना किसी भी तरह से राष्ट्रध्वज का अपमान करना नहीं है लिहाजा ट्रोल्स अपना काम करें।’

-एजेंसी