अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक इंटरव्यू में कहा कि ताइवान पर चीन के हमले की स्थिति में अमेरिकी सेनाएं उसका बचाव करेंगी. सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया था कि क्या अमेरिकी सेनाएं हमले की स्थिति में ताइवान का बचाव करेंगी, जिसे चीन स्वघोषित तौर पर अपना हिस्सा मानता है.
इस पर बाइडन ने कहा, ‘हां ज़रूर. अगर उस पर अप्रत्याशित हमला होता है.’
इस इंटरव्यू में जो बाइडन ने ताइवान को लेकर लंबे समय से चली आ रही अमेरिका की नीति से अलग बयान दिया है. लेकिन ताइवान के समर्थन में सेना भेजने को लेकर उनका बयान पहले की तुलना में काफ़ी स्पष्ट है.
हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने पहले भी यह कहा है. इस साल टोक्यो में भी. उन्होंने तब यह स्पष्ट किया था कि ताइवान को लेकर उनकी नीति बदली नहीं है. वो सच बरकरार है.’’
-एजेंसी