आगरा: एसटीएफ अधिकारी बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

Crime

आगरा। थाना सदर के उखर्रा में एक केंद्र पर दस दिन पहले वन रक्षक की परीक्षा देने आए मैनपुरी के परीक्षार्थी को साल्वर बता 75 हजार रुपये वसूलने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने परीक्षार्थी के परिजनों से खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताया था।

परीक्षार्थी के भाई से अपने खाते में आनलाइन 75 हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद परीक्षार्थी को छोड़ा गया था जिसमें कालेज प्रबंधक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया 26 अगस्त को मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव खिरिया पीपर लखौरा निवासी लोकेंद्र ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वह केंद्रीय अर्ध सैनिक बल में जवान हैं। उनका भाई अवनीश 21 अगस्त को वन रक्षक की परीक्षा देने सदर बड़ा उखर्रा स्थित शिक्षा बालिका इंटर कालेज केंद्र पर आया था। वहां पर चेकिंग के दौरान अवनीश को साल्वर बता रोक लिया था। उसे जेल भेजने की धमकी देकर बड़े भाई लोकेंद्र से 75 हजार रुपये वसूले गये। मामले में आशुतोष व एक महिला को नामजद किया गया था।

पुलिस ने आरोपी आशुतोष यादव उर्फ आशू निवासी राटौटी थाना पिढौरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला प्रबंधक फरार है।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.