आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर 1400 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है और जांच पूरी होने तक उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है.
पार्टी का आरोप है कि विनय कुमार सक्सेना खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया था.
आप विधायक आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच और एफ़आईआर किए जाने की भी मांग की.
वहीं, बीजेपी विधायकों ने सोमवार शाम से ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बर्ख़ास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा प्रांगण में भगत सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया.
इससे पहले सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्ति प्रदर्शन के लिए विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि अपने विधायकों की कट्टर ईमानदारी दिखाने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया है. दिनभर सदन में विपक्ष और सरकार के बीच हंगामा देखने को मिला.
बीजेपी विधायकों ने दावा किया कि हज़ारों करोड़ रुपये के शराब और शिक्षा घोटाले पर चर्चा की मांग करने पर भाजपा एमएलए को असंवैधानिक तरीके से सदन से बाहर निकाला गया.
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज भी सदन में हंगामे की आशंका है.
-एजेंसी