चीन ने कहा है कि वो ताइवान के तट के पास अपनी मिलिट्री ड्रिल्स जारी रखेगा. चीन का ये सैन्य अभ्यास रविवार को ख़त्म होना था.
चीन ने ये अभ्यास अमेरिका की कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब के तौर पर शुरू किया था.
चीनी सेना की पूर्वी कमांड ने कहा है कि वो एंटी-सबमरीन हमले का अभ्यास कर रहे हैं. उधर ताइवान के विदेश मंत्रालय ने चीन से सैन्य अभ्यास रोकने को कहा है. ताइवान ने इसे अनुचित व्यवहार बताते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र ख़तरे में आ जाएगा.
चीन ताइवान को अपना विद्रोही राज्य मानता है. वन चाइना पॉलिसी के तहत चीन नहीं चाहता कि कोई भी देश तैवान के साथ एक स्वतंत्र मुल्क जैसा व्यवहार करे.
पिछले हफ़्ते हुई अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का चीन ने पुरज़ोर विरोध किया है. चीन इस यात्रा को ‘वन चाइना पॉलिसी’ के विरुद्ध मानता है.
पिछले 25 सालों में ये पहला मौक़ा है जब अमेरिका का कोई इतना बड़ा नेता ताइवान पहुँचा हो.
चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को “बहुत ख़तरनाक” बताया था.
चीन के उप-विदेश मंत्री शी फ़ेंग ने इसे विद्वेषपूर्ण बताते हुए गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि चीन हाथ-पर-हाथ धरे नहीं बैठा रहेगा
-एजेंसी