उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में ख़ुद को नेता बताने का दावा करने वाले श्रीकांत त्यागी के फ़्लैट पर अवैध-निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है.
पिछले दिनों इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और सोमवार सुबह प्रशासन ने बुलडोज़र भेज कार्रवाई की.
‘बीजेपी नेता’ होने का दावा
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोप में रविवार की रात सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ
महिला से विवाद के दौरान श्रीकांत की बद-जुबानी का वीडियो वायरल है.
श्रीकांत पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का भी आरोप है.
श्रीकांत ने ख़ुद को बीजेपी से जुड़ा नेता होने का दावा किया था. हालाँकि, बीजेपी ने इससे इंकार किया है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पूरे मामले पर नज़र है और हम किसी भी अभियुक्त को खुला घूमने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा, “पूरी घटना की जानकारी हमें वीडियो के माध्यम से मिली है. रात में ही हमने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
बीजेपी के विधायक पंकज सिंह ने भी बीती रात सोसायटी का दौरा किया. उन्होने कहा, “परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और यहां सोसायटी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन भी यहां रहेंगे. जिन्होंने इस घटना को किया उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी:”
इससे पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया था, “ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में जो लोग घुसे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने पर पता चला कि इसमें थाना अध्यक्ष की लापरवाही पाई गई जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, आगे की जांच जारी है.”
-एजेंसी