गोरखपुर में हो रही है प्रिंस सिंह राजपूत अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म ‘ओमकारा’ की शूटिंग

Entertainment

साल 2006 में आई बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘ओमकारा’ का निर्माण अब भोजपुरी में भी किया जा रहा है। फ़िल्म को शिखा मिश्रा अपने प्रोडक्शन हाउस शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट के बैनर से लेकर आने वाली हैं। शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की पहचान कथा प्रधान फिल्में बनाने की रही है, जो अब फ़िल्म ‘ओमकारा’ लेकर आ रही है। इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में जोर शोर से हो रही है।

इसको लेकर फ़िल्म के लीड अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि इस फ़िल्म में एक्शन वाली भोजपुरी फिल्म बना रहे निर्देशक सुजीत सिंह के साथ मुझे काम करने का मुझे मौका मिला। यह लाजवाब अनुभव था मेरे लिए। बहुत मज़ा आया। इस फिल्म में मेरे साथ शुभी शर्मा अभिनेत्री है, जिन के साथ मेरी ये दूसरी फिल्म है। शुभी शर्मा के साथ मेरा कमेस्ट्री दर्शक बहुत पसंद करने वाले है । फिल्म के साथ गाने बहुत अच्छे है।

इस बारे में प्रोड्यूसर शिखा मिश्रा ने बताया कि हमारी फ़िल्म का टाइटल सिर्फ ‘ओमकारा’ है। इसकी पटकथा बेहद फ्रेश और मनोरंजन वाली है। फ़िल्म के बारे में अभी मैं बस इतना ही कहूंगी कि यह फ़िल्म दर्शकों को इतना एंटरटेन करेगी कि वे हमारी फ़िल्म को बार – बार देखेंगे। तभी हमने इसकी पटकथा से लेकर दूसरे अन्य पहलुओं पर मजबूती से काम किया है। अब फ़िल्म का निर्माण भी बड़े स्तर पर होगा। बहुत मजा आने वाला है फ़िल्म में।

शिखा ने फ़िल्म ‘ओमकारा’ की कास्टिंग को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और शुभी शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा नवदीप कौर, अमित शुक्ला और धामा वर्मा भी फ़िल्म में प्रमुखता से नज़र आएंगे। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह कर रहे हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.