‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से अपने करियर का श्रीगणेश करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तड़प’ को लेकर खबरों में हैं। इस फिल्म में वह जाने-माने निर्देशक मिलन लुथरिया के और नवोदित अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगी। एक खास बातचीत में वे अपनी फिल्म, लड़की होने के पहलुओं, अपने परिवार, अपने क्रश और शुक्रवार के पहलुओं पर बात करती हैं।
तारा आपको इस वक्त सबसे ज्यादा किस चीज की ‘तड़प’ है?
इस वक्त मुझे सबसे ज्यादा दर्शकों के प्यार की तड़प है। मैं और मेरे नायक अहान शेट्टी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि कोविड के दो साल के बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है। मैं बहुत नर्वस भी हूं कि क्या होगा? यही ख्वाहिश है कि ऑडियंस हमें प्यार दे और फिल्म के लिए हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे पहचाने।
आप बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि से आईं और ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ जैसी सफल फिल्म दी। आपने सबसे ज्यादा गर्व कब महसूस किया?
कई गर्व भरे पल आए हैं। अपने बलबूते पर मैंने जो मेहनत की है, जो संबंध बनाए हैं, उन्हें लेकर मैं काफी गर्व महसूस करती हूं कि मैंने जो कुछ किया अपने दम पर किया। किसी ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। मुझे अच्छा लगता है, जब मैं अपने मम्मी-पापा को कोई तोहफा देती हूं। मैं बहुत कोशिश करती हूं, मगर मम्मी नाराज हो जाती है। मैं अपने पेरेंट्स के लिए एक हॉलिडे प्लान कर रही हूं, मगर वो अभी सीक्रेट है।
लड़की होने के नाते कभी हीन महसूस किया है आपने?
मेरे घर में मेरे अलावा मेरी जुड़वां बहन भी है और मेरी मम्मी ने हमेशा मुझे ये सीख दी है कि अगर आपको कोई नीचा दिखाता है, तो हीन महसूस करने के बजाय जवाब दो। इंडस्ट्री में तो इस तरह का कोई अनुभव नहीं हुआ मगर मैं आने वाले दिनों के लिए खुद को मजबूत बनाना चाहती हूं। वैसे काफी मजबूत बन चुकी हूं क्योंकि इस इंडस्ट्री में लड़कियों को स्ट्रांग होना पड़ता है। वैसे मेरी खुशकिस्मती है कि मैं जिन लोगों के साथ काम करती हूं, वे मुझे काफी सुरक्षित रखते हैं। अब तक मैं काफी सेफ रही हूं मगर मैं लड़कियों से यही कहना चाहती हूं कि आपके साथ गलत हो तो चुप न बैठें, आवाज उठाएं, अपने लिए स्टैंड लें, मम्मी ने यही नसीहत दी है।
आपने कभी अपने लिए कोई स्टैंड लिया या किसी मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की?
सच कहूं तो जब मैं स्कूल में थी, तब बहुत शर्मीली थी। मैं सिर्फ अपने साथ रहा करती थी। किसी से बात नहीं करती थी। हां, मेरी ट्विन सिस्टर काफी बिंदास थी और अक्सर वही मेरे लिए अपनी आवाज बुलंद करती थी। तब तो मैं बिलकुल कुछ बोलती ही नहीं थी, मगर अब मैं स्ट्रांग हो गई हूं।
आपका पहला क्रश क्या था?
मेरा पहला क्रश रितिक रोशन थे। उनकी ‘कहो न प्यार है’, मेरी फेवरेट फिल्म है। मुझे उनके बारे में जो सबसे ज्यादा अच्छा लगता है कि वह अपने आप से डरते नहीं। अपने बारे में कुछ अलग नहीं दिखाते, जैसे हैं, वैसे दिखते हैं। वह बहुत हैंडसम हैं, कमाल के डांसर हैं, उम्र ने भी उनकी खूबसूरती को प्रभावित नहीं किया। वे काफी प्रतिभाशाली हैं और कई विविधतापूर्ण किरदार कर चुके है। उम्मीद करती हूं किसी दिन उनकी हीरोइन बनने का मौका मिलेगा।
अहान शेट्टी इस फिल्म में आपके साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। वे आपके लिए कितने अलग साथी कलाकार साबित हुए?
अहान बहुत ही स्वीट, संवेदनशील और शर्मीले हैं और उनके ये गुण काफी खास हैं। हम जब बात करते हैं, तो हमारे बीच कई समानताएं होती हैं। उनके साथ काम करके काफी मजा आया।
आपकी दूसरी फिल्म ‘मरजावां’ बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल न दिखा सकी, आपको लगता है कि आने वाली फिल्म पर पिछली फिल्म का असर पड़ता है?
मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा सोचती नहीं हूं और न ही बहुत अपेक्षाएं रखती हूं। मुझे लगता है कि कहानी, अभिनय और कॉन्टेंट अच्छा होगा, तो दर्शक उसे देखने जरूर आएंगे। दो साल बाद मेरी फिल्म थिएटर में आ रही है, जो बहुत बड़ी बात है। मैं आशा करती हूं कि दर्शक को हमारा काम पसंद आए। सच कहूं, तो मैं पहली फिल्म से ही फ्राइडे वाला प्रेशर नहीं रखती। मैं अपना काम बेस्ट तरीके से करने में यकीन करती हूं और भगवान पर छोड़ देती हूं।
आने वाले समय में आप किन हीरोज के साथ काम करना चाहेंगी?
मेरी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ है। उसके बाद एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट है, जिसके बारे में अभी मैं कुछ कह नहीं सकती। मैं अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव जैसे कई कलाकारों के साथ काम करना चाहती हूं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.