आगरा। पड़ोसी जनपद मथुरा के थाना जीरआरपी ने ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के आभूषण और कीमती सामान चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया। आगरा निवासी इस महिला पर पूर्व में जीआरपी थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। महिला के पास से करीब चार लाख रुपये के चोरी के आभूषण भी मिले।
जीआरपी मथुरा जंक्शन जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता सविता निवासी थाना शाहगंज क्षेत्र आगरा को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नं. 8 पर आगरा साइड से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कीमती आभूषण बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार, बरामद वस्तुओं में एक चैन वजन लगभग 10 ग्राम पीली धातु, एक जोडी कान के बाली वजन लगभग 3 ग्राम पीली धातु, एक मंगलसूत्र वजन लगभग 10 ग्राम पीली धातु मय मोती, एक अंगूठी वजन लगभग 4 ग्राम व टीका वजन लगभग 2.5 ग्राम, एक जोडी सफेद धातु की पायल वजन लगभग 40 ग्राम सफेद धातु की 01 जोड़ी बड़ी पायल, एक जोड़ी पतली पायल, 02 पायल टूटी हुई तथा 04 विछुआ।