यूपी के चंदौली में बाल तस्करी का काला कारोबार: एसपी से तस्करी पर रोक लगाने की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

Crime

चंदौली: जनपद चंदौली में बाल तस्करी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि फरियादी के रूप में एसपी दरबार पहुंची महिलाओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे से न्याय की गुहार लगाते हुए इस जघन्य अपराध पर रोकथाम लगाने की मांग की है। हालांकि जनपद में अपनी ही संतान को बेचने वाले इस जघन्य गोरखधंधे पर रोक लगाने को एसपी ने सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को निर्देशित किया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि पूरा मामला सदर ब्लाक के पड़या गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी चंद्रतारा देवी ने अपनी देवरानी अनीता पर इस जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप लगाया है। एसपी के निर्देश पर मामला सदर थाना चंदौली पहुंचने के बाद थाना परिसर में हड़कंप सी स्थिति मच गई है। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस अभी पूर्ण रूपेण एक्शन मोड़ में ना आकर मामले को हल्के में लेती दिख रही है।

वहीं बाल तस्करी की जानकारी होते ही मौके ग्राम स्वराज्य समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मामले के निराकरण की मांग पर अड़े हैं। इस संबंध ग्राम स्वराज्य समिति की सदस्य अंजू पांडेय ने बताया कि मामला काफी पेचीदा है और अनिता देवी ने 14 दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया गया और निसंतान रुक्मिणा को बेचने के दौरान पूरा मामला सामने आया।

आरोप है की अनिता देवी पर पूर्व में ही 4 से पांच बच्चे बेचने का कार्य किया गया है। हालांकि पूरे प्रकरण में सूत्रों की माने तो इस घृणित कार्य में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली…

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.