Agra News: खून से लथपथ युवक पहुंचा थाने, अपने ही परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप

Crime

आगरा: खून से लथपथ अवस्था में एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सदर थाने पहुंचा। खून से लथपथ अवस्था में युवक ने थाना अध्यक्ष से जो कुछ कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान था। इस पीड़ित युवक ने अपने माता-पिता और भाइयों पर मारपीट के आरोप लगाए। उसका कहना था कि अक्सर माता-पिता और भाई उसकी और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं। आज सुबह भी बिजली के बिल को लेकर हुई तकरार के दौरान तीनों भाइयों के साथ-साथ माता-पिता ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पत्नी बचाने आई तो पत्नी को भी नहीं बख्शा।

पूरा मामला थाना सदर के उखर्रा राजपूर चुंगी का है। पीड़ित जय सिंह पुत्र साहब सिंह ने बताया कि वह चार भाई है। बड़े भाई की शादी हो गई। दो भाई कुंवारे हैं। पिता की संपत्ति पर बड़े भाई की नजर है और वो उसे घर से बाहर निकलना चाहता है। इसलिए आये दिन लड़ाई होती है। इस बार उन लोगों ने बिजली के बिल को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उसने बताया कि 2800 रुपए का बिल था जिसमें से आधा उसे भरने के लिए कहा जा रहा था। उसने कह दिया कि चार भाई हैं तो चारों मिलकर भर देंगे लेकिन वह नहीं माने।

विरोध किया तो तीनों भाइयों के साथ-साथ पिता ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पत्नी बचाने आई तो पत्नी को भी बेरहमी से मारा पीटा। इस पूरी घटना से उनका छोटा बच्चा बुरी तरह से सहम गया। घटना के दौरान उसके सिर में चोट आई तो पत्नी भी घायल हो गई।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी और पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पीड़ित को उम्मीद है कि उसकी तहरीर पर कार्रवाई होगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.