• 9 वीं आगरा ताज कार रैली 24− 25 को, जीतने वालों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये का इनाम
• ताज महोत्सव के अन्तर्गत मोटर्स स्पोर्टस क्लब कर रहा है द आगरा ताज कार रैली का आयोजन
• 30 से अधिक हो चुके हैं अब तक रजिस्ट्रेशन, महिलाएं भी कर रही भागीदारी
• फतेहाबाद और मथुरा− वृंदावन क्षेत्र में दिखेगा कारों की रफ्तार का रोमांच
आगरा। अपनी− अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। मोटर बाइक के बाद अब आगरा में मोटर कार की रफ्तार का रोमांच होने जा रहा है। 24 और 25 फरवरी को आगरा− फतेहाबाद और मथुरा की सड़कों पर कारों की सरपट दौड़ समय, रफ्तार और दूरी की थीम पर दिखायी देगी।
ताज महोत्सव के अन्तर्गत मोटर्स स्पोर्टस क्लब द्वारा 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही 9 वीं द आगरा ताज कार रैली का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को ताजनगरी स्थित आगरा कैंप एंड रिसार्ट में सभी प्रतिभागियों और उनके सहयोगी नेविगेटर्स को रैली संयोजक सुदेव बरार द्वारा प्रशिक्षण एवं रूट की जानकारी दी गयी।
आगरा मोटर्स स्पोर्टस क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि 24 फरवरी को सुबह 08 बजे फतेहाबाद राेड स्थित सेल्फी पॉइंट पर कार रैली का फ्लैग आफ कमिश्वर रितु माहेश्वरी एवं डीएम भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा किया जाएगा। यहां से रैली बाह− फतेहाबाद, पिनाहट, बटेश्वर, चंबल सफारी के लिए रवाना होगी और वापस तय समय में आगरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 25 फरवरी को रैली सुबह 8 बजे मथुरा− वृंदावन और बरसाना के लिए निकलेगी।
ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि समयबद्धत्ता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना रैली का उद्देश्य है।
क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने कहा कि रैली का आयोजन फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को रोड बुक दी जाएगी और एक एंबुलेंस भी साथ चलेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राहुल गोस्वामी, प्रवीन सिकरवार, तरुण रावत, विवेक शर्मा, अभिनंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जीतने वालों को मिलेगा 1.50000 रुपये का इनाम
रैली सह संयोजक प्रवीन सिकरवार ने बताया कि दो दिवसीय द आगरा ताज कार रैली में जीतने वालों को कुल डेढ़ लाख रुपये की धनराशि इनाम में दी जाएगी। रैली चार श्रेणियों में होगी, जिसमें विशेषज्ञ, अनुभवी, बिगनर्स एवं महिला वर्ग रहेंगे। इनमें भी ओपन और आल श्रेणी रहेंगी। 50 हजार रुपये प्रथम विजेता को, द्वितीय विजेता को 25 हजार और तृतीय विजेता को 15 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। बाकि अन्य श्रेणियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को इनाम की धनराशि प्रदान की जाएगी।
महिलाओं को विशेष पुरस्कार
द आगरा ताज कार रैली में अबतक 30 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिसमें महिलाओं का उत्साह भी दिख रहा है। अयोजकों द्वारा नारी सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए सभी प्रतिभागी महिलाओं को विशेष पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। पहली बार कार रैली में प्रतिभाग कर रहीं आगरा की प्रसिद्ध साहित्यकार श्रुति सिन्हा ने बताया कि वे अपनी भाभी के साथ कार रैली में भाग ले रही हैं। उत्साह है लेकिन अनुभव नहीं है, इसलिए अगली बार अधिक तैयारी के साथ फिर भाग लेंगे।
400 किमी की रहेगी दो दिवसीय रैली
दो दिन की रैली में प्रतिभागी कुल 400 किमी का सफर तय करेंगे। जिसमें प्रथम दिन फतेहाबाद क्षेत्र जाना और आगरा वापस आना 200 किमी और द्वितीय दिवस मथुरा ब्रज क्षेत्र जाना और आगरा वापस आना 200 किमी शामिल रहेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को दुर्गम मार्गों सहित संकरी गलियों से भी निकलना होगा। रैली में आगरा सहित दिल्ली, मध्य प्रदेश, हल्दिया, राजस्थान, लखनउ, मथुरा, उत्तराखंड, कोलकाता, जमशेद पुर, तमिलनाडु आदि के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
सबकी रहेगी दिव्यांग दिग्विजय पर नजर
द आगरा ताज कार रैली में पहली बार उत्तराखंड के हरिद्वार से आए दिव्यांग दिग्विजय प्रतिभाग कर रहे हैं। दिग्विजय बचपन से ही पोलियाे का शिकार हैं किंतु अपने पिता की प्रेरणा के चलते उन्होंने जीवन में उस राह को चुना जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण थी। दिग्विजय ने बताया कि मेरे पैर पोलियाे का शिकार हैं लेकिन मैं कभी भी दिव्यांगों वाले वाहन नहीं चलाता। पेशे से किसान हूं इसलिए सबसे पहला वाहन ट्रैक्टर ही चलाया। इसके बाद सफर में हार कभी नहीं मानी। लगातार विभिन्न कार रैलियों में भाग लेता रहा। पहली बार आगरा की सड़कों पर कार दौड़ाने का उत्साह है।
उन्होंने बताया कि वे साधारण कार ही चलाते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में उन्होंने अपनी तरह के 25 दिव्यांग लोगों का देवभूमि एबल ग्रुप बनाया है। जोकि तीन स्कूटी ने दुर्गम रास्तों का सफर तय करता है। ग्रुप द्वारा तीन विश्व रिकार्ड बनाये जा चुके हैं।