शाबान बुखारी होंगे जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम, दस्तारबंदी 25 फरवरी को

National

अहमद बुखारी ने अपने न्‍योते में लिखा है कि शाही इमाम के अपने बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की रवायत रही है. सदियों पुरानी परंपरा निभाते हुए अहमद बुखारी अपने बेटे के सिर पर इमामत की पगड़ी बांधेंगे. हालांकि, अभी इमामत का जिम्‍मा अहमद बुखारी के कंधों पर ही रहेगा.

सैयद उसामा शाबान बुखारी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के अगले शाही इमाम होंगे. उनकी दस्तारबंदी 25 फरवरी को ईशा की नमाज के बाद होगी.

17वीं सदी में बनकर तैयार हुई जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. पहले इमाम सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी ने मस्जिद का उद्घाटन किया. बुखारी खानदान दावा करता है कि शाहजहां ने कहा था कि जामा मस्जिद की इमामत हमेशा पहले इमाम के परिवार में ही रहेगी.

– एजेंसी