ऑपरेशन चक्र- 2: CBI की देश के अलग-अलग 76 स्‍थानों पर छापेमारी

National

इस छापेमारी के मद्देनजर सीबीआई ने कहा कि तलाशी के दौरान 48 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव्स जब्त किए गए हैं। इस दौरान सीबीआई ने कई बैंक खातों को भी फ्रीज किया है।

साथ ही सीबीआई ने 15 ईमेल खातों को उसकी जानकारी समेत जब्त किया है। इससे आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं। साथ ही ऑपरेशन चक्र के तहत इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कैम के दो मामले सामने आए हैं। आरोपी कॉल सेंटरों का संचालन कर रहे थे, जिसके जरिए विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे।

Compiled: up18 News