प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में रहेगा हाफ-डे

National

दरअसल, अयोध्या के नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। आज तीसरा दिन है। आज यानी 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है।

शाम तक राम मंदिर में आसन पर विराजमान होंगे रामलला

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कर्मकांड शुरू हो गया। रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा दिया गया है। शाम तक गर्भगृह में रामलला स‌िंहासन पर विराजमान हो जाएंगे।

कल यानी 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा, 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास, 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास होगा, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।

अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा

राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या शहर को फूलों से सजाया जा रहा है।

हैदराबाद में रामभक्तों ने किया महायज्ञ

राम भक्तों ने हैदराबाद के कालबैरव हनुमान मंदिर पुराने शहर हुसैनी आलम क्षेत्र में लोक शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया।

योगी के मंत्री ने गिफ्ट में दिए ‘जय श्री राम’ लिखे कांच के 10 हजार कड़े

उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फिरोजाबाद का 10,000 प्रसिद्ध कांच का ‘कड़ा’ सौंपा, जिस पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था।

PM मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए

पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। पीएम ने इसी के साथ दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। इस डाक टिकट पर अलग-अलग डिजाइन भी बने हैं। डिजाइन में राम मंदिर चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी सूर्य सरयू नदी और मंदिर और ऐसी ही कई मूर्तियां शामिल हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.