1987 के बाद दिवाली के दिन आज विश्व कप का मैच खेल रही है टीम इंडिया

SPORTS

भारतीय टीम ने दिवाली के दिन अपना पहला विश्व कप मैच 1987 में खेला था. उस समय भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया थी.

भारत में हुए पहले क्रिकेट विश्व कप का वो मैच दिल्ली में खेला गया था. उस दिन 22 अक्टूबर, 1987 की तारीख़ थी और दिवाली भी.

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
भारत की ओर से कुल चार खिलाड़ियों सुनील गावस्कर (61), नवजोत सिद्धू (51), दिलीप वेंगसरकर (63) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (54) ने अर्धशतक लगाए थे.

लेकिन 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 233 रनों पर ही आउट हो गई थी. डेविड बून (62) को छोड़कर कोई और खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका था.
मज़ेदार बात यह रही कि अपनी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर रहे अज़हरुद्दीन ने उस मैच में केवल 3.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट किया था.

अज़हरुद्दीन के इस हरफ़नमौला प्रदर्शन के कारण उन्हें मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया गया था.

Compiled: up18 News