मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगाने से इंकार किया है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई. अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि को आज जेल से रिहा होना था. गोरखपुर जेल से सुप्रीटेंडेंट दिलीप पांडे ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी.
अमरमणि और मधुमणि ने जेल में 16 साल की सज़ा पूरी कर ली है. अमरमणि और मधुमणि इस वक्त गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.
इस रिहाई का मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने विरोध किया और वो जेल के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.
क्या है ये केस
मई 2003 में मधुमिता शुक्ला को गोली मारकर हत्या की गई थी. जब उनकी हत्या की गई तब वो प्रेग्नेंट थीं.
सितंबर 2003 में अमरमणि को गिरफ़्तार किया था. अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.
इस केस की सीबीआई ने जांच की थी.
अमरमणि साल 2001 में बीजेपी की टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और वो राज्य में मंत्री भी रहे थे.
अमरमणि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं.
Compiled: up18 News