लारा दत्ता ने वेब सीरीज ‘रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्‍ड’ का टीजर किया रिलीज

Entertainment

देश में स्‍वतंत्रता दिवस के जश्‍न से ठीक पहले लारा दत्ता ने ‘रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्‍ड’ का टीजर वीडियो शेयर किया है। इस 20 सेकेंड के टीजर में हमें बर्फ से ढके पहाड़ की चोटियों के बीच दर्जनों लड़ाकू विमान नजर आते हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक आवाज गूंजती है- यह एक नया रण है और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है।

लारा दत्ता ने टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह शो सत्य घटनाओं पर आधारित है। समझा जा रहा है कि यह सीरीज साल 2019 में बालाकोट पाकिस्‍तान पर हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले पर आधरित है।

एक्‍ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स और फैंस जमकर रिएक्‍शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘हम सभी को इस वेब सीरीज का इंतजार है। इस नए रण की कहानी को देखने के लिए बेसब्र हूं।’ वेब सीरीज की दुनिया से इतर लारा दत्ता को फिल्‍मी पर्दे पर पिछली बार ‘बेल बॉटम’ फिल्‍म में देखा गया था, जिसमें उन्‍होंने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था।

क्‍या है 2019 का बालाकोट एयर स्‍ट्राइक

भारत ने पाकिस्तान की आतंकी हरकतों को जवाब देने के लिए 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में भारत ने मिराज-200 के जरिए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए थे। इसके अगले ही दिन दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर पहुंच गई।

सीमा पर भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन ने मिग-21 विमान के से पाकिस्तान F-16 लड़ाकू विमान का पीछा कर उसे मार गिराया था।

भारत ने 26 फरवरी की सुबह बालाकोट पर हवाई हमला किया था। भारत ने उसी दिन हवाई हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर के खिलाफ किया गया एहतियाती हमला था और इससे ‘बड़ी संख्या में’ आतंकवादियों की मौत हुई।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.