हरियाणा के नूंह जिले में स्थानीय प्रशासन ने आज यानी शनिवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है. यह कार्रवाई नल्हड मेडिकल कॉलेज के पास की गई है, जहां करीब 45 दुकानों को तोड़ा गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नूंह जिले के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर ने कहा, “नल्हड मेडिकल रोड पर अवैध कॉमर्शियल दुकानें बनी हुई हैं. करीब 45 अवैध दुकानें बनाई गई हैं. अवैध निर्माण पर ही कार्रवाई की जा रही है.”
जहां प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, वहां से नल्हड शिव मंदिर की दूरी करीब दो किलोमीटर है. सोमवार को धार्मिक यात्रा इसी सड़क से गुजरी थी और यहीं सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
नूंह जिले के एसडीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आदेश पर कार्रवाई की गई है. 2.5 एकड़ में अतिक्रमण था, इसमें 45 पक्के स्ट्रक्चर थे और 15 कच्चे स्ट्रक्चर थे. ये सारे अवैध निर्माण थे. अभी जो दंगे थे उसमें इनकी संलिप्तता पाई गई है. आदेश के मुताबिक इन्हें जमींदोज किया गया है. इनमें से कुछ लोग दंगों से जुड़े हुए थे.”
एक दिन पहले शुक्रवार को भी स्थानीय प्रशासन ने जिले में अवैध निर्माणों को तोड़ने का काम किया था.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों का इलाज किया जाएगा और इस इलाज की एक दवाई बुलडोजर भी है.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम और एसपी से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
सोमवार को जिले में एक धार्मिक यात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी जो शाम तक सोहना और गुरुग्राम तक फैल गई थी.
यात्रा में हरियाणा के अलग अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और श्रद्धालु आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स का स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीएम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें डीएम और एसपी को 21 अगस्त तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. आयोग की तरफ से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की गई है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.