नई दिल्ली। तकनीकी खामी की वजह से इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉपोरेशन वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग में समस्या आ रही थी, जिसे रेलवे की ओर से सुलझा लिया गया है. अब यात्री IRCTC मोबाइल ऐप और वेबसाइट से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल कसे शेयर की है.
आईआरसीटीसी ने कहा है कि बुकिंग की समस्या अब सुलझ गई है. आईआरसीटीसी वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search और रेल कनेक्ट ऐप अभी काम कर रहा है. ऐसे में जिन यात्रियों को सफर के लिए टिकट की बुकिंग करनी है, वे अब ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके फिर से बुकिंग कर सकते हैं. यात्रियों की हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है. दोपहर करीब 2.15 बजे रेलवे ने प्रोब्लम को सॉल्व करने के बारे में जानकारी दी.
टिकट बुक करने में क्या आ रही थी दिक्कत
मंगलवार की सुबह आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा गया था कि तकनीकी दिक्कतों के कारण आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट से पेमेंट नहीं हो पा रहा है, जिस कारण यात्रियों को टिकट बुक करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे ने कहा था कि टिकट बुक करने के लिए Ask disha और आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.