बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस मौक़े पर विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना जारी है. इस दौरान लालू प्रसाद यादव भी बेंगलुरु पहुंचे. लालू प्रसाद यादव जब बैठक के लिए जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया पूछी.
लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”नरेंद्र मोदी को अब विदाई देना है.”
इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे हैं. महाराष्ट्र में अजित पवार के एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार से मिलने के बाद ये पहली बार है, जब शरद पवार विपक्षी दलों की इतनी बड़ी बैठक में शरीक हो रहे हैं. बैठक के दौरान शरद पवार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
शरद पवार ने कहा- ”आज मैं बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुआ. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, लालू यादव, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव शामिल हुए. इस मौक़े पर सभी मौजूद नेताओं ने ये फ़ैसला किया है कि साथ लड़ेंगे और साथ जीतेंगे.”
Compiled: up18 News