आगरा: भ्रष्टाचार निरोधक दल (एंटी करप्शन टीम) ने आज सोमवार की दोपहर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के बाबू बृजेश कुमार सिंह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाबू ने मथुरा के एक इंटर कालेज संचालक से समिति का पंजीकरण कराने के एवज में दस हजार रुपये की घूस मांगी थी।
बताया गया है कि मथुरा निवासी ओम प्रकाश इंटर कॉलेज के संचालक हैं। कॉलेज की समिति का पंजीकरण कराने के लिए उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार फॉर्म सोसायटी एवं चिट्स आगरा के यहां आवेदन किया था। बाबू बीके सिंह समिति का पंजीकरण करने के बदले दस हजार रुपये मांग रहा था। ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत 17 मई को एंटी करप्शन विभाग में कर दी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सोमवार को बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने मामले के गवाह भी चिन्हित किए। बाबू के पकड़े जाने से कार्यालय में अफरा- तफरी मच गई। टीम आगे की कार्रवाई के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई।