कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है, लेकिन डीके शिवकुमार को यह फैसला मंजूर नहीं है। सोनिया और राहुल गांधी से एक घंटे तक बातचीत के बावजूद वो सिद्धारमैया को सीएम बनाने पर राजी नहीं हुए। वो खुद डिप्टी सीएम भी बनना नहीं चाहते।
उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी लीडरशिप में काम करने को तैयार हैं।
इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया जारी है। फैसला होते ही हम ऐलान कर देंगे। कैबिनेट का गठन 2-3 दिन में हो जाएगा। उधर, बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
CM पद को लेकर पिछले चार दिनों से बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक कई बैठकें हुईं। सिद्धारमैया रेस में सबसे आगे चल रहे थे। इससे पहले रविवार को भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी MLA ने नेता चुनने के लिए खरगे को अधिकृत किया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑब्जर्वर्स से सभी विधायकों से वन-टु-वन बात करने को कहा था। इनमें 80 से ज्यादा विधायकों ने सिद्धारमैया के फेवर में वोट किया था।
इन 3 फॉर्मूला पर हुई डीके और सिद्धारमैया से बात
पहला: CM सिद्धारमैया बनें। डीके शिवकुमार के पास डिप्टी CM के साथ, ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा।
दूसरा: सिद्धारमैया को पहले दो साल तक CM बना दीजिए। फिर दो साल बाद कुर्सी डीके को दी जाए।
तीसरा: सिद्धारमैया को CM बना दिया जाए। डीके को PCC के चीफ के अलावा दो बड़े मंत्रालय दिए जाएं।
इससे पहले सिद्धारमैया सुबह 11.15 बजे राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद रहे।
राहुल से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने फोन पर सोनिया गांधी से बात की।
डीके शिवकुमार दोपहर 12:15 बजे राहुल से मिलने पहुंचे। दोनों की एक घंटे मीटिंग हुई। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
दिल्ली कांग्रेस ऑफिस के बाहर डीके के समर्थक पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि उन्हें सीएम बनाया जाए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.