Agra News: ताजमहल देखने आई रूसी पर्यटक को बंदर ने हमला कर किया घायल, जिला अस्पताल में हुआ उपचार

स्थानीय समाचार

आगरा: ताज नगरी में बंदरों और स्वानों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आगरा का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा हो कि जहां इन दोनों जानवरों का आतंक देखने को ना मिल रहा हो। बढ़ती गर्मी के साथ ही बंदर और स्वान आक्रामक हो गए हैं जिसके चलते वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

ताज का दीदार करने पहुंची रशियन पर्यटक को भी एक बंदर ने अपना शिकार बना लिया। रशियन पर्यटक पर बंदर ने झपट्टा मारा और हाथ में काट लिया। मंकी अटैक के बाद रशियन पर्यटक आगरा के जिला अस्पताल पहुंची यहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगाई। यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विदेशी सैलानी को तो बंदर या श्वान ने अपना निशाना बनाया हो।

इस संबंध में सीएमएस डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि रशियन पर्यटक को ताजमहल भ्रमण के दौरान बंदर ने अपना शिकार बनाया था और उसे काट लिया था जिसके बाद रशियन पर्यटक इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल आई थी। उसे तुरंत एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.