अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से करेंगे अयोध्या धाम के दर्शन

Regional

8 मिनट का होगा पूरा सफर, किराया 3 हजार रुपये

इस हेलीकॉप्टर में एक बार में कुल 7 लोग सफर कर सकेंगे। एक बार का सफर 8 मिनट का होगा और इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 3 हजार रुपये चुकाने होंगे। हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से अयोध्या में सरयू नदी, रामजन्मभूमि, हनुमानगढी और अयोध्या के अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।

यह हेलीकाप्टर सेवा यूपी पर्यटन विभाग ने शुरू की है। यह हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सेवा को रामनवमी के मौके पर फिलहाल 15 दिन के लिए शुरू किया गया है, और आगे भीड़ देखकर फैसला किया जाएगा।

त्रेतायुग में भी आसमान से हुए थे अयोध्या के दर्शन

त्रेता युग मे जब श्री राम 14 साल के वनवास के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटे तो उन्होंने आसमान से  विभीषण, सुग्रीव और अंगद को अयोध्या दिखाई थी। रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने उत्तरकाण्ड में लिखा है:

जन्मभूमि मम पुरी सुहावनि। उत्तर दिसी बह सरजू पावनि।। जधपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना।। अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। ये प्रसंग जानइ कोउ कोऊ।।’

भगवान राम ने त्रेता में आकाश से अयोध्या का वर्णन किया था आर अब कलियुग में योगी सरकार श्रदालुओ को आसमान से अयोध्या धाम के दर्शन करा रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.