IPL के आगाज से पहले GT और CSK के कप्तानों का एक-दूसरे पर कटाक्ष

SPORTS

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है। इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग के पहले मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।

दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के फैंस के सामने खड़े होकर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस आईपीएल के पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए पहले मैच (CSK vs GT) के प्रोमो वीडियो में हार्दिक पांड्या पहले सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने की बात का जिक्र कर रहे हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा याद दिलाते हैं कि सीएसके टीम कुल चार बार की विजेता रह चुकी है। ऐसे में हार्दिक फिर अपने टीम के स्वैग के बारे में बताते है। वहीं, जडेजा स्वैग शब्द को सुनकर सीटी बजाते है और अचानक से महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई देती और फैंस जोरों-शोरों से शोर मचाते हैं। अंत में हार्दिक जडेजा का चैंलेंज स्वीकार कर कहते है आवा दे।

धोनी के लिए IPL 2023 हो सकता है आखिरी सीजन

रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल आखिरी आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं। धोनी इस सीजन (IPL 2023) के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। बता दें कि साल 2020 के आईपीएल सीजन में सीएसके ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम ने अगले सीजन में वापसी करते हुए 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद की जा रही है कि सीएसके टीम आईपीएल में शानदार कमबैक कर सकती है।

IPL 2023 के लिए CSK और GT का स्क्वॉड

सीएसके स्क्वॉड- एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।

गुजरात टाइटंस स्क्वॉड- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साईं किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटल और मोहित शर्मा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.