मथुरा: श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि पर होगा नवसम्वत्सर का धूमधाम से स्वागत, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान (जन्मभूमि) मथुरा द्वारा ग्रीष्‍मकालीन मंदिर समय परिवर्तन के साथ-साथ विक्रम नववर्ष (नवसम्वतसर) के धूमधाम से स्वागत किये जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा नवसम्वत्सर 2080 तद्नुसार 22 मार्च 2023 की प्रातः से ग्रीष्‍मकालीन मंदिरों के समय में परिवर्तन निम्नानुसार होगा एवं भागवत-भवन मंदिर में श्रीरामचरितमानस का नवान्ह परायण पाठ रामनवमी तक व्यास श्री बैजनाथ चतुर्वेदी एवं उनकी मण्डली द्वारा प्रातः 8 बजे दोपहर 12 बजे तक सस्वर किया जायेगा।

इस अवसर पर सभी मंदिरों में परंपरागत निम्नचूर्ण प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

श्रीगर्भगृह मंदिर:- प्रातः 6.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक (पर्यन्त)।
भागवत-भवन व अन्य सभी मंदिर:-  प्रातः 6.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
एवं सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक।

इस अवसर पर प्रातः 7 बजे श्रीकेशवदेवजी का अभिषेक एवं सायं 7 बजे से श्री भागवत-भवन मंदिर में भजन-संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में ब्रज के गायक श्री लवनाथ चतुर्वेदी एवं श्री कुशनाथ चतुर्वेदी एवं श्रीकृष्‍ण संकीर्तन मण्डल के रसिक भक्तजन अपनी सुमधुर वाणी में प्रस्तुति देंगे।

संस्थान सदस्य श्री गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी ने आगे बताया कि यमुना षष्‍ठी तद्नुसार दिनांक 27 मार्च 2023 के अवसर पर एक भव्य मंगल कलश शोभायात्रा श्रीयमुना-पूजन हेतु श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान प्रांगण से प्रातः लगभग 9 बजे आरम्भ होकर डीगगेट, चौक बाजार, स्वामीघाट होते हुये विश्रामघाट पर पूजनोपरान्त संपन्न होगी।

इस मंगल कलश शोभायात्रा में मंगल कलश लिये महिलायें, भक्तिमय भजन गायन करते हुऐ बैण्डबाजों के साथ अनेकों-अनेक श्रद्धालु भक्तगण होंगे।

दुर्गाष्‍टमी दिनांक 29 मार्च 2023 को अन्नक्षेत्र में वृहद संख्या में कन्या-लांगुरा भोज कर उन्हें उपहार व दक्षिणा प्रदान की जायेगी। श्रीरामनवमी तद्नुसार दिनांक 30 मार्च 2023 को भागवत-भवन मंदिर स्थित श्री रामजी मंदिर में नवान्ह परायण पाठ के समापन के साथ-साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का शास्त्रीय मर्यादाओं के अनुसार पंचगव्य जन्माभिषेक-पूजन कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जायेगा।

इस भव्य ‘भजन-संध्या’ के आयोजन में सपरिवार-इष्‍ट-मित्रों के साथ पधारकर अक्षुण्‍य पुण्य प्राप्त कर नवसम्वत् का स्वागत करें।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.