Agra News: एमएसएमई का एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 18 मार्च को, जुटेंगे उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी

विविध

आगरा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा शनिवार 18 मार्च 2023 को एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी भाग लेगें जोकि विशेषज्ञों से एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग के गुर सीखेंगें। इस राष्ट्रीय सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए मीडिया ब्रीफिंग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मंगलवार को संस्कृति भवन में किया गया।

उप निदेशक एमएसएमई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की प्रोक्यूरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों को विपणन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं, सिडबी एवं भारतीय स्टेट बैंक की एमएसएमई वित्त योजनाओं के बारे में कैंपस में स्टैंडी लगाकर सूचित किया जाएगा।

सेमीनार संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा सहायक निदेशक ग्रेड वन के अनुसार सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कश्मीरी लाल, अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच मुख्य वक्ता होंगे, साथ ही तकनीकी सत्रों में एमएसएमई उद्यमियों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया में भागीदारी, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात विपणन, केंद्र एवं राज्य सरकारों की एमएसएमई विपणन में सहायक योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञ उद्यमियों को प्रस्तुति देंगे। संस्कृति भवन कैंपस में सेल्फी प्वाइंट, उद्यम पंजीकरण, एमएसएमई चैंपियन्स पोर्टल हेल्पडेस्क भी लगाए जाएंगे।

प्रो. लवकुश मिश्रा डीन-मैनेजमेंट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने बताया कि एमएसएमई विभाग, विश्वविद्यालय, वित्तीय संगठन / बैंकर के रूप में एसबीआई, सिडबी, नेशनल चैम्बर, एनएसआईसी का मिलकर आगरा परिक्षेत्र एमएसएमई इकाईयों के लिए यह एक अच्छा प्रयास है।

भारतीय स्टेट बैंक जोनल कार्यालय आगरा के सहायक महाप्रबंधक राजीव मोहन शर्मा ने बताया कि एसबीआई भारत की सबसे बड़ी बैंक होने के साथ ही एमएसएमई क्षेत्र में सेवा देने हेतु सदैव तत्पर है। एसबीआई प्रत्येक भारतीय का बैंक है। सभी उद्यमियों का भारतीय स्टेट बैंक की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु स्वागत है।

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कहा चैम्बर सदस्यों को सरकारी आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मांग को सेमीनार पूर्ति करेगा। इसके आयोजन से क्षेत्र की एमएसएमई इकाइयां लाभान्वित होंगी। सेमिनार में भारतीय स्टेट बैंक अंचल कार्यालय आगरा, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा सह-आयोजक की भूमिका में हैं।

इस अवसर पर एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक नेपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार गौतम, अन्वेषक/सीडीओ सुशील कुमार, एसबीआई मुख्य प्रबंधक इंद्रजीत राना, मैनेजर सिडबी आकाश वर्मा, एनएसआइसी एससी-एसटी हब प्रबंधक – पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, एनएसआइसी शाखा प्रबंधक समीर अग्रवाल, एनसीआईसी के टी. आर. सिंह, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.