Agra News: होली पर बंदी के दिन बिक रही थी शराब, रोकने गई पुलिस पर बोला हमला, सेल्समैन गिरफ्तार

Crime

आगरा: अछनेरा में होली के त्योहार पर बंदी के बावजूद सरकारी ठेके से शराब बेची जा रही थी। रोकने गई पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में दरोगा का हाथ टूट गया, सिपाही घायल हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया।

घटना बुधवार दोपहर की है। गांव बबरौद में शराब का ठेका है। पुलिस को सूचना मिली कि ठेके के पीछे वाले दरवाजे से शराब बेची जा रही है। दरोगा रज्जन बाबू पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे थे। दारोगा ने त्योहार बंदी पर शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर वहां मौजूद सेल्समैन रनवीर उसके साथियों और महिलाओं ने हमला बोल दिया। दरोगा और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी, जिसमें दारोगा रज्जन बाबू के दाएं हाथ की हड्डी टूट गई। सिपाही मोहित शुक्ला भी घायल हो गए।

पुलिसकर्मियों पर हमले की जानकारी होने पर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने रनवीर समेत दो नामजद वह आधा छह अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हमला, बलवा समेत अन्य धाराओं अभियोग दर्ज किया है। सेल्समैन रनवीर को गिरफ्तार कर लिया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.