अडानी कांड के विरोध में एलआईसी शाखा पर आगरा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Politics

आगरा – शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धौलपुर हाऊस स्थित एलआईसी शाखा पर अडानी कांड के विरोध में प्रदर्शन किया और मोदी अडानी के विरोध में नारेबाजी की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को एलआईसी के दरवाजे पर चस्पा किया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिस प्रकार से एलआईसी और स्टेट बैंक सरकार के दवाब में करोड़ों निवेशकों के पैसे से अडानी के शेयर खरीद रही हैं, आने वाले समय में गरीब व मध्यम वर्गीय जनता, जोकि स्टेट बैंक व एलआईसी से जुड़े हुए हैं, उनको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, जोकि तत्काल राष्ट्रपति जी को हस्तक्षेप कर रुकवाना चाहिए।

ज्ञापन में अडानी कांड पर सेवी, इ डी, सीबीआई की रहस्यमय चुप्पी पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा है कि विदेशों में अडानी की कंपनियों की जांच की जा रही है और हमारे यहां करोड़ों रुपए के आर्थिक घोटाले पर कोई भी जांच नहीं की जा रही है, जोकि निंदनीय है व मित्रकाल का अनूठा उदाहरण है।

प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य राम टंडन, विनोद जरारी, डा मधुरिमा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, सिकंदर सिंह बालमीक,शिल्पा दीक्षित, गीता सिंह, रत्ना शर्मा, मुन्नालाल वर्मा,पारुल शर्मा, रमेश पहलवान, विराग जैन, प्रदीप जैन सीए, कपिल गौतम, विष्णु दत्त शर्मा पूर्व पार्षद अहमद हसन,नीलोफर बानो, याकूब शेख, अदनान कुरैशी, अनुज शिवहरे, बशीरुल हक रॉकी, गौरव कश्यप, भेष बंसल , सीएम पाराशर, मोहसिन काजी, आदि शामिल थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.