चीन ने अपने रक्षा बजट में सात फ़ीसदी से ज़्यादा का इज़ाफ़ा किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 7.2 फ़ीसदी के बढ़ोत्तरी के साथ चीन का रक्षा बजट अब 224 बिलियन डॉलर यानी क़रीब 18 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बीते साल चीन का रक्षा बजट 230 बिलियन डॉलर था.
ये लगातार आठवीं बार है जब चीन ने अपने रक्षा बजट में इजाफ़ा किया है. बीते साल की तुलना में चीन ने इस बार .1 फ़ीसदी का इजाफ़ा किया है.
रक्षा क्षेत्र पर ख़र्च करने वाले देशों में चीन से आगे सिर्फ़ अमेरिका ही है. जिसका 2023 में रक्षा बजट 816 बिलियन डॉलर था.
भारत से अगर तुलना करें चीन का रक्षा बजट तीन गुणा ज़्यादा है. 2023-24 में भारत का रक्षा बजट लगभग 5.94 लाख करोड़ रुपये है.
Compiled: up18 News