यह घटना शहर के नेवे याकोव इलाक़े में स्थानीय समय के अनुसार रात क़रीब 8:15 बजे हुई. पुलिस ने हमलावर को ‘आतंकवादी’ क़रार देते हुए बताया है कि उसे मार दिया गया है.
स्थानीय मीडिया ने हमलावर की पहचान पूर्वी यरुशलम के एक फ़लीस्तीनी शख़्स के रूप में की है.
इसराइल के पुलिस आयुक्त कोबी शबताई ने घटनास्थल पर इस हमले के बारे में बात की. उन्होंने इसे ‘हाल के सालों में हुए सबसे बुरे हमलों में से एक’ क़रार दिया है.
बताया गया है कि इसराइल के यहूदी लोग पूर्वी यरुशलम की एक यहूदी बस्ती के एक सिनेगॉग में यहूदी शब्बत के मौक़े पर प्रार्थना करने के लिए जमा हुए थे.
जर्मनी में नाज़ी शासन के दौरान होलोकॉस्ट में मारे गए क़रीब 60 लाख यहूदियों और अन्य पीड़ितों को याद में यहूदी लोग ‘होलोकॉस्ट मेमोरियल डे’ मनाते हैं. लोग सिनेगॉग में मारे गए लोगों को याद करने पहुंचे थे. वहां इकट्ठा हुए लोग जब निकल रहे थे, तभी हमलावर ने लोगों पर गोलियां चला दी.
पुलिस ने बताया है कि हमले के बाद अधिकारियों ने हमलावर को गोली मार दी. वहीं फोरेंसिक टीम सफ़ेद रंग की उस कार की जांच कर रही है, जिसे बंदूकधारी चला रहा था.
फ़लिस्तीनी चरमपंथी समूहों ने हमले की तारीफ़ की है. वेस्ट बैंक और गज़ा पट्टी में फ़लीस्तीनियों ने जुलूस निकालकर और मिठाइयां बांटकर इस हमले का जश्न मनाया है. हालांकि अब तक किसी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
इस घटना के तुरंत बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने घटनास्थल का दौरा किया है. ब्रिटेन और अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने ट्विटर पर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, “होलोकॉस्ट मेमोरियल डे और शब्बत के दौरान एक सिनेगॉग में लोगों पर हमला करना डराने वाला है. हम अपने इसराइल दोस्तों के साथ खड़े हैं.”
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, “हम इसराइल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
इसराइल की पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाक़े को बंद कर दिया है. घटनास्थल के आसपास हर जगह सुरक्षा बल तैनात हैं और एंबुलेंस भी आ जा रहे हैं. वहां एक हेलीकॉप्टर भी आसमान में चक्कर लगा रहा है.
सड़क के बीचोंबीच एक क्षतिग्रस्त कार दिख रही है,
जिसकी ड्राइवर की तरफ़ की खिड़की में गोली के कारण छेद हो गया है. कार के पिछले हिस्से को पुलिस के एक फोरेंसिक अधिकारी टॉर्च की रोशनी में खंगाल रहे हैं.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.