देश भर में चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मार देने की धमकी मिली है। धीरेंद्र शास्त्री को एक फोन कॉल में जान से मारने की धमकी की सूचना पर छतरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों राम कथा कह रहे धीरेंद्र शास्त्री ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने से जुड़े उनके दावे ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि तुम मेरा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश को कॉल कर धमकी
जानकारी के मुताबिक कई दिनों से विवादों से घिरे बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को एक अनजान शख्स ने फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश की ओर से छतरपुर के बमीठा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है। लोकेश को ही यह फोन आया था। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने पहले उनसे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री से बात करवाओ। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने कहा, आरोपी की पहचान हुई
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छतरपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फोन कॉल करने वाले आरोपी का नाम अमर सिंह है। बमीठा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 के तहत आरोपी अमर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले श्याम मानव को भी मिली थी धमकी
दूसरी ओर, बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से पहले नागपुर में उनको चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्यकर्ता श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी मिल दी गई थी। श्याम मानव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने और चैलेंज करने पर नागपुर से भागने का आरोप लगाया था.
मानव ने कहा था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री उनके सामने दिव्य दरबार में चमत्कार करके दिखाते हैं तो उनको 30 लाख रुपए देंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने उसके जवाब में कहा कि उनको आना है तो रायपुर वाले दिव्य दरबार में आएं। मानव को धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.