भारतीय कुश्ती महासंघ अध्‍यक्ष के खिलाफ पहलवानों का धरना आज भी जारी

SPORTS

इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने बड़ा दावा करते हुए ये कहा है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विदेश भाग सकते हैं.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे बजरंग पूनिया ने ये भी कहा कि ये किसी एक खिलाड़ी की लड़ाई नहीं है.
धरना दे रहे पहलवान आज भी मीडिया को संबोधित करेंगे.

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर अब विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि खिलाड़ियों ने फ़ेडरेशन के अध्यक्ष पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इन खिलाड़ियों की आवाज़ सुनी जानी चाहिए और आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कुश्ती संघ को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी.

धरना दे रहे पहलवानों में से एक विनेश फोगाट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों के साथ यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे.

-Compiled by up18 News