रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन से लड़ रहे अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोर्चे पर संगीतकारों और गायकों को भेजेगा.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा है कि वह फ़्रंट-लाइन क्रिएटिव ब्रिगेड बनाएगी जिसमें सर्कस में काम करने वाले भी शामिल होंगे.
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने बीते रविवार अपनी इंटेलिजेंस अपडेट में ये ब्रिगेड बनाए जाने का ज़िक्र किया है.
इससे पहले ब्रितानी रक्षा अधिकारियों ने कहा था कि रूसी सुरक्षाकर्मियों में मनोबल का कम होना एक बड़ा जोख़िम है.
ब्रिटेन ने कहा है कि ‘लोगों से अपने संगीत वाद्य यंत्रों को सेना को दान करने के लिए कहा गयाहै और ऐतिहासिक रूप से सैन्य संगीत को सैन्य टुकड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.
रूसी न्यूज़ समूह आरबीसी के मुताबिक़ पुतिन की हालिया रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत भर्ती हुए नए सैनिक इस ब्रिगेड में शामिल होंगे.
Compiled: up18 News