पाकिस्तान: कराची के आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगने से 9 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

9 लोगों की मौत

कराची के आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग इस हादसे में घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग पर पाया गया काबू

कराची के फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि आग लगने की जानकारी उनके डिपार्टमेंट को करीब 6:30 बजे मिली। इसके बाद उन्होंने 8 फायर टेंडर, दो स्नोर्कल तथा दो बाउज़र घटनास्थल पर भेजे और आग पर काबू पा लिया। हालांकि ऐसा करने में समय लगा। अब आरजे शॉपिंग मॉल की कूलिंग प्रोसेस चल रही है, जिसमें समय लग सकता है।

वजह का नहीं हुआ खुलासा

कराची के आरजे शॉपिंग मॉल में आग लगने की क्या वजह रही, इसका पूरा खुलासा अभी नहीं हुआ है। अब तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मॉल में सुरक्षा के इंतज़ाम काफी खराब हैं। साथ ही ऊपरी मंजिलों पर तो इमरजेंसी एग्ज़िट भी नहीं है।

90% बिल्डिंग्स में नहीं है आग से बचने की सुविधा

रिपोर्ट के अनुसार कराची की करीब 90% बिल्डिंग्स में आग से बचने के लिए किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है।

Compiled: up18 News