राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में एक साथ 6 लोगों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई । नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात परिवार के 8 लोगों में से 6 की दम घुटने से मौत हो गई। मौत की वजह मच्छर भगाने वाले मॉर्टिन को बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई जिस वजह से दो लोगों की जलने से वहीं बाकी 4 की दम घुटने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने क्या बताया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सुबह 9 बजे के करीब एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि मच्छी मार्केट शास्त्री पार्क के पास एख घर में आग लग गई है। पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल की ओर रुख किया। वहां देखने पर पता चला कि घर के सभी 9 सदस्य बेसुध अवस्था में पड़े हैं। उन्हें तुरंत ही पास के जग प्रवेश चंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 9 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 4 वयस्क पुरुष, 1 वयस्क महिला और एक बच्चा शामिल है जिसकी उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है।
मौत की वजह क्वॉइल
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मौत की वजह मच्छर भगाने के उपयोग में आने वाला क्वॉइल है। क्वॉइल जलते-जलते गद्दे में गिर गया जिसके बाद वहां आग भड़क गई। इसके बाद वहां लेटे लोगों को घुटन महसूस होने लगी और इसी के चलते 8 में से 6 लोगों की मौत हो गई।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.