केंद्र के तमाम मंत्रालयों में 5369 पद रिक्‍त, आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च, 10वीं-12वीं पास के लिए मौका

Career/Jobs

इन मंत्रालयों व विभागों में निकली हैं नौकरियां

एसएससी द्वारा जिन मंत्रालयों और विभागों के लिए कुल 5369 सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं, उनमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, लेबर ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय शोध संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स नेवी, राष्ट्रीय संग्रहालय, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, संघ लोक सेवा आयोग, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, रक्षा विभाग, आदि शामिल हैं। इन विभागों में घोषित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 के माध्यम से किया जाएगा।

बदली कई पदों की योग्यता

एक तरफ जहां एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के माध्यम से भरी जाने वाली 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के अंतर्गत पूर्व घोषित आयु सीमा में बदलाव किया है।

आयोग द्वारा मंगलवार, 21 मार्च को जारी दो नई संक्षिप्त सूचनाओं के मुताबिक लाइब्रेरी असिस्टेंट ग्रेड-3 के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, एमएलटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष, जेएमएलटी पदों के लिए 30 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष कर दी गई है।

Compiled: up18 News