आगरा: ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में 4 लोग हुए गंभीर घायल, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

Crime

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत सबोरा नहर पुलिया के पास ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार में भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पिनाहट अरनोटा मार्ग पर गांव सबोरा नहर पुलिया के पास पिनाहट की तरफ से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अरनोटा की तरफ जा रही थी। सबोरा गांव से मुख्य मार्ग पर एक मैसी फर्गुसन ट्रेक्टर आ रहा था। झाड़ियों की ओट में दोनों वाहन चालकों को एक दूसरे के वाहन दिखाई नहीं दिए और दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। उसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ढकेल से टकरा गई जिस पर रखा सामान फैल गया। वहीं पास में खड़ा युवक गिर्राज एवं एक किशोरी वर्षा गंभीर घायल हो गई।

कार में सवार बुजुर्ग रामअवतार दास एवं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सभी चारों घायलों को इलाज के लिए सीएससी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की है।

-up18 News