यूपी के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की साइट पर लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 5 घायल

Regional

ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर गौतमबुद्ध नगर के ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा, “4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 5 की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. मौके पर टीम मौजूद है. घटना की जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अतिरिक्त डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने बताया कि ये दुर्घटना आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की निर्माणाधीन साइट पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई. उन्होंने कहा, “सर्विस लिफ़्ट 14वीं मंज़िल से नीचे गिर गई.”

इसी सप्ताह महाराष्ट्र के थाणे में भी 40 माले की निर्माणाधीन इमारत में लिफ़्ट के गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी.

बीते महीने ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट की खराबी के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.

Compiled: up18 News