मेरठ के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 9 पर FIR दर्ज, 3 महिलाएं गिरफ्तार

Regional

एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोग मंगतपुर इलाके के हैं। अधिकतर लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं। बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाले लोग कोरोना काल में ऐसे लोगों के संपर्क में आ गए, जो गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन करवाते हैं। इन्हें रुपये और खाने का लालच दिया गया। अब आरोप यह है कि यह लोग उनके घरों से हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति बाहर करने की बात कर रहे हैं। साथ ही ने ईसाई धर्म को पूरी तरह से अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

पीड़ित परिवारों की मानें तो इलाके के 400 लोग काफी परेशान हैं। इनका आरोप है कि धर्म परिवर्तन कर दिया गया है। साथ ही कुछ इन्हीं के लोगों को रुपया देकर धर्म परिवर्तन के लिए एजेंट बना दिया गया है। इलाके में एक अस्थायी रूप से चर्च भी बना दिया है। एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

-एजेंसी