मथुरा: होली पर वृंदावन में उमड़ी भीड़ के दबाव से 2 श्रद्धालुओं की मौत

City/ state Regional

हमारे देश में सबसे पहले ब्रज में होली की सुगबुगाहट देखने को मिलती है। इन दिनों ब्रज में होली को लेकर जमकर हुजूम उमड़ रहा है। ब्रज में उमड़ रही भीड़ की वजह से 24 घंटे में मथुरा-वृंदावन में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मृत्‍यु हो चुकी है। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी से पहले ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भीड़ के दबाव में महाराष्ट्र से आई महिला श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गई। उन्हें हार्ट अटैक आया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

होली के पावन पर्व से पहले ही वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के दबाव की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को मंदिर में दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं में शामिल महाराष्ट्र के मुंबई स्थित सतनाम सोसाइटी निवासी 60 वर्षीय मधु अग्रवाल अचानक बेहोश होकर गिर गईं। साथी श्रद्धालुओं ने जैसे तैसे उन्हें उठाने की कोशिश की। मंदिर में मौजूद सुरक्षागार्डों ने महिला को भीड़ से बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने महिला को हार्टअटैक के चलते मृत घोषित कर दिया।

साथी श्रद्धालुओं ने चिकित्सकों की बात को नकारते हुए दूसरे अस्पताल में जांच करवाने की बात कही और महिला को निजी चिकित्सालय ले गए। मृतक महिला के साथ आई साथी महिला श्रद्धालु अलका अग्रवाल ने बताया मधु अग्रवाल पहले से कई बीमारियों से जूझ रही थीं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.