राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सांसदों के तख्तियां लहराने पर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ये सदन की गरिमा के खिलाफ है.
विपक्षी सांसद अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध जता रहे थे और वेल में आ गए थे। बार-बार आग्रह क बाद भी विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं गए। विपक्षी सांसद पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। उपसभापति सदस्यों से प्रश्नकाल संचालित करने की अपील करते रहे लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने। आखिर में उपसभापति ने 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया।
19 सांसदों को सस्पेंड करने पर हंगामा
राज्यसभा में 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने पर विपक्षी दलों के सदस्य उत्तेजित हो गए। दोपहर बाद जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने इसका विरोध किया। वे विरोध जताते हुए उप सभापति के आसन तक पहुंच गए। इस दौरान नारेबाजी भी होती रही। सांसदों के शांत न होने पर सदन की कार्यवाही को फिर पौने चार बजे तक स्थगित करना पड़ा।
किन 19 सांसदों को किया गया सस्पेंड?
राज्यसभा के सभापति ने जिन 19 विपक्षी सदस्यों को सस्पेंड किया है उनमें तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, टीआरएस, सीपीआई (एम) के सांसद शामिल हैं।
सस्पेंड किए गए सांसदों ने नाम
राज्यसभा के 11 सांसदों को उपसभापति हरिवंश ने एक हफ्ते के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए सांसदों में शांतनु सेन, मौसम नूर, शांता छेत्री, ए रहीम, सुष्मिता सेन, डोला सेना, नदीमुल हक, ए रहीम शामिल हैं।
-एजेंसी