6 महीने से लीबिया में फंसे 17 भारतीयों को रिहा कराया, आज होगी स्‍वदेश वापसी

National

भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के काम में जुटे राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि ये लड़के ट्रैवल एजेंटों की जाल में फंस गए थे और अवैध तरीक़े से इटली जा रहे थे.

उन्होंने बताया, “इटली पहुंचने से पहले ही लड़के लीबिया में माफ़िया के पास फंस गए. इनमें से एक लड़के ने हमसे संपर्क किया, जिसके बाद हम इनके संपर्क में आए. क़रीब तीन महीनों की मेहनत के बाद ये संभव हो पाया है कि लड़कों की वतन वापसी हो रही है.”

विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास की मदद से लड़कों के सफ़ेद पासपोर्ट बनवाए गए, जिसके बाद टिकटें बुक हुई.

इससे पहले भी राज्यसभा सांसद साहनी ने ओमान में फंसी पंजाब की लड़कियों की वतन वापसी करवाई थी.

Compiled: up18 News